Dhamtari : जुआ खेलते 12 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी। शांति नगर गौठान के पास कुरुद में जुआ खेल रहे 12 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के पास से 18010 रुपये, 9 मोबाइल, 4 नग मोटर साइकिल जब्त किया है। जुआरियों के विरुद्ध जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई।

मिली जानकारी के अनुसार धमतरी पुलिस एसडीओपी कुरुद को मुखबिर से सूचना मिली कि शांति नगर गौठान के पास कुरुद में ताश नामक जुआ खेले जाने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने रेड कार्यवाही कर जुआ खेल रहे जुआरियों निक्कू ऊर्फ बंटी चन्द्रा बजरंग चौक कुर्मी पारा कुरूद, चुरामन सिन्हा गांधी चौक कुरूद, हेमलाल लहरे शांति नगर कुरूद, महेन्द्र निर्मलकर पचरीपारा कुरूद, यशवंत साहू गांधी चौक कुरूद, युगल किशोर निर्मलकर गांधी चौक कुरूद, तुलसी बारले धोबनीपारा कुरूद, त्रिलोक कुमार संजय नगर कुरूद, देवआशीष मानिकपुरी गांधी चौक कुरूद, राहुल ध्रुव पचरी पारा कुरूद, करण निर्मलकर पचरीपारा कुरूद और हिमांशु साहू गांधी चौक कुरूद को गिरफ्तार किया। जुआरियों के पास से नगदी 18010 रूपये, 9 मोबाइल 4 मोटर साइकिल एवं 52 पत्ती ताश जब्त किया गया। जुआरियों के विरुद्ध थाना कुरूद में धारा 03(2) छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई ।

Leave a Comment

Notifications