nidhan : सुखराम नाग

धमतरी। 3 जनवरी को धीवर समाज में शोक व्याप्त रहा। उनके समाज के बिम्ब आधार स्वरूप सुखराम नाग का ह्रदय गति रुक जाने से निधन हो गया ।वे 88 वर्ष के थे। हसमुख स्वभाव से धनी मिलनसार सुखराम नाग धीवर समाज मछावरा सोसायटी में 30 वर्ष तक अध्यक्ष रहे। समाज में इनके चले जाने से एक मजबूत बिम्ब के गिर जाने से समाज को एक बड़ा आहत हुआ है l लेकिन विधि के विधान के आगे सब नतमस्तक है। सामाज जनों ने मृतात्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।
स्व, सुखराम नाग अपने पीछे भरापुरा परिवार छोड़ गए। वे अनोखे नाग ,सुदामा नाग के पिता और कोमल सार्वा के दादा ससुर थे।

Leave a Comment

Notifications