धमतरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत रेडक्रॉस ब्लॉक काउंसलर अवध राम साहू एवं रेडक्रॉस वॉलिंटियर के माध्यम से जिले में चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विभिन्न पोस्टर पेंटिंग नारे एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गयाl इसके तहत दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, ओवरस्पीडिंग से बचने व शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने का निर्देश तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर जागरूक किया गया. साथ ही बताया गया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है. उद्देश्य सड़क हादसों को कम करना और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है.
इस माह के दौरान हम सभी यह संकल्प लेते हैं कि हम सुरक्षित यात्रा करेंगे और दूसरों को भी सुरक्षित यात्रा करने के लिए प्रेरित करेंगे. जिसमें संस्था के प्राचार्य श्री एस के साहू जयंत कुमार साहू ,शिक्षक अमित कुमार, प्रीतम लाल, किरण भावना ,विद्या कीर्तिलता, दीपेश कोसरिया दिलीप कुमार , तूकेश्वरी एवं रेडक्रॉस वॉलिंटियर धात्री गायत्री काजल हेमलेश्वरी वंदना टिकेश धर्मेंद्र हरिश्चंद्र धनेश्वर गुरप्रीत दामेंद्र कारण अमन हिमांशु पूजा दामिनी सृष्टि स्मिता एवं छात्र छात्राओं का सहयोग रहा l