Dhamtari : 5 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी। ग्राम सकरी रउहा खार खेत में जुआ खेल रहे 5 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के पास से 2600 रूपये जब्त किया है। जुआरियों के विरुद्ध जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई।

मिली जानकारी के अनुसार धमतरी पुलिस चौकी बिरेझर ने मुखबिर के बताये जगह ग्राम संकरी रउहा खार खेत के पास जुआ खेल रहे डूकेश्वर साहू, कौशल तारक, नीलकमल साहू, मनोज साहू और रूपेश कुमार साहू को घेराबंदी कर पकड़ा। जुआरियों के पास से नगदी 2600 रुपये एवं 52 पत्ती ताश जब्त किया। उक्त कार्यवाही में प्रआरदारासिंह चंद्राकर,हेमु साहू, सोहन ध्रुव,आर.विमल पटेल,आर.चा.तोषण साहू,सैनिक.गोवर्धन,भीम सहित चौकी बिरेझर पुलिस स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment

Notifications