धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी में एक महिला रोज थानों, कलेक्टर ऑफिस का चक्कर लगाने को मजबूर है। देखने में तो सामान्य घटना है हजारों लोग जनदर्शन और एस पी ऑफिस सहित थानों के चक्कर लगाते ही रहते है। उनमें से एक ये आदिवासी महिला भी है जो कई दिनों से थानों, कलेक्टर ऑफिस के चक्कर लगा रही है। वजह जानने पर पता चला की ये महिला और उसका हंसता खेलता परिवार एक शासकीय भूमि जो जनपद पंचायत ऑफिस के पीछे कन्या महाविद्यालय के आस पास है वहा कई सालो से रहता आया था।
लेकिन भू माफिया जाल जंजाल में फस एक झोपड़ा जो कभी इनका महल था जिसका बकायदा ये हर साल शुल्क भी पटाते आ रहे थे पर बुरी नजर पड़ चुकी है
माजरा कुछ जायदा पेचीदा नही है समझने वाले का इरादा होना चाहिए वही पुराना ठर्रे पर चली आ रही कहानी है गरीब के लिए सारे कायदे कानून व्यवस्था हाजिर है और पहुंच वालो की जेब में व्यवस्था किसी जमीन के भूखे लोगो ने इस परिवार को खुद का घर का लालच देकर इनका झोपड़ा हथिया लिया है इस महिला के अब तक की कहानी सुनकर पता चलता है क्योंकि इनका झोपड़ा पीछे बैठे भू स्वामी के आड़े आ रहा था, लेकिन किस्मत की या गरीबी की मार देखिए जो झोपड़ा कल तक इस आदिवासी महिला परिवार का महल था जिसका ये बकायदा सालाना शुल्क पटाते आ रहा था, जिसका खसरा इनके नाम पर दिखा रहा था वो जमीन आसमान निगल गया या भू चोर खा गए पता नही लेकिन ये लोग इतने सालो से जहां रहा रहे थे।
सालाना शुल्क जमा कर रहे थे उस जमीन का मालिक दूसरा है। खसरे में कोई दूसरा नाम दर्ज है तो फिर वो जमीन कहां गई जिस पर ये परिवार अब तक रह रहा था। कही तो कहानी में गड़बड़ी है दया जिसे बहुत जायदा व्यस्त लोग समझना नही चाहते ,,क्योंकि काम बहुत है। इन सब में थाना सिटी कोतवाली के प्रभारी उस महिला की विडंबना तो समझ रहे है लेकिन कागजात के साक्ष जो बोल रहे है वो उसके अनुसार चलने को मजबूर है कानून जो सामने है वो ही सही है।
कलेक्टर ऑफिस में भी माजरा शायद इसीलिए ही आ कर अटक रहा हो ,,लेकिन आदिवासी महिला के आसुओं का क्या क्या ये फर्जी है क्या इन सब कारणों से इसका परिवार जो दुख झेल रहा है ये फर्जी है। जो कुछ भी है मामले को गभीरता से लेकर इसका सही निदान निकालना चाहिए अगर परिवार को कल कुछ हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी।
Dhamtari : अवैध शराब के विरूद्ध की गई कार्यवाही
Hamar Dhamtari
Dhamtari : ऋण वसूली शिविर 10 से 28 जनवरी तक
Hamar Dhamtari