धमतरी पुलिस ने यातायात जागरूकता कार्यशाला में छात्र- छात्राओं को दी यातायात नियमों की जानकारी

धमतरी। सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार 35 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार, उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर के द्वारा सोलहवें दिवस गुरुवार को ग्राम बनरौद के माध्यमिक शाला, शहर के नत्थुजी जगताप नगरपालिक निगम उच्च० मा०वि० धमतरी एवं ग्राम कसपुर के उच्च० माध्य० विद्या० में यातायात कार्यशाला का आयोजन कर स्कूली छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों को ट्राफिक सिग्नल के बारे में बताया गया कि जब सिग्नल में लगे लाईट हरी हो तो इसका मतलब हमें आगे बढना है, लाईट जब पीली हो तब स्टाप लाईन में वाहन को चालू कर तैयार होना है, या आप स्टाप लाईन से आगे बढ गयें हो तो तेजगति से रोड क्रास कर लेना है, लाल लाईट जलने पर स्टाप लाईन में वाहन रोक कर खड़े होना है, वाहन हमेशा स्टाप लाईन पर ही खडे करे, जेब्रा क्रासिंग पर वाहन ना खड़े करे यह लाईन पैदल रोड क्रास करने वाले के लिये बनाया गया है।
इसी प्रकार मार्ग में चलने के नियमों से अवगत कराते हुए बताया गया कि हमेशा बांये चलना चाहिए, एक के पीछे एक कम से चलना चाहिए झुंड में नही चलना चाहिये, हमेशा सतर्क रहते हुए चलना चाहिए, मोबाईल, हेडफोन का प्रयोग नही करना चाहिए।

दोपहिया में दो सवारी से अधिक कभी भी न चले, बिना हेलमेट के वाहन ना चलाये, बिना लायसेंस के वाहन ना चलायें, नाबालिक बच्चें वाहन ना चलायें, दोस्तों के साथ गति मुकाबला ना करें आदि जानकारी देकर सफर के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति मिलने पर हरसंभव मदद करते हुए अस्पताल पहुंचाकर नेक इंसान बनने बताकर ड्रायविंग लायसेंस बनाने के प्रक्रिया से अवगत कराया गया, साथ ही यातायात नियमों से युक्त पाम्पलेट वितरण कर यातायात नियमों का पालन स्वयं करने एवं अपने परिजन को भी पालन कराने हेतु प्रेरित करने बताया गया।

यातायात नियमों के प्रति ग्रामीणजन को जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात जागरूकता रथ, ग्राम खरेंगा साप्ताहिक बाजार एवं थाना केरेगांव पुलिस ग्राम बाजार कुर्रीडीह के साप्ताहिक बाजार में पहुंचकर बाजार में आये ग्रामीणजन,व्यवसायियों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर हमेशा यातायात नियमों का पालन करने अपील की गई।

यातायात पुलिस द्वारा इतवारी बाजार से आमातालाब मोंड़ तक यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने के उद्देश्य से पैदल पेट्रोलिंग कर रोड में सामान निकालकर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को सामान अंदर करवाया गया, बेतरतीब खड़े वाहनों को व्यवस्थित करते हुए दुकानदारों को दुकान में आने वाले व स्वयं के वाहनों को मार्ग से हटाकर व्यवस्थित खड़े कराने समझाईश देते हुए यातायात नियमों का पालन करने बताया गया।

उक्त कार्यक्रम में नत्थुजी जगताप नगरपालिक निगम उच्च० मा०वि० के प्राचार्य अन्नपूर्णा सिन्हा व अन्य शिक्षक स्टॉफ तथा माध्यमिक शाला बनरौद के प्रधान पाठक शेल्या मेहतो, संगीता मोहन, एवं ग्राम कसपुर उच्च० मा०वि० के प्राचार्य व शिक्षकगण,यातायात से उनि. खेमराज साहू, सउनि.सुरेश नेताम, रामकृष्ण साहू, बोधन ध्रुव, प्रआर.कमल किशोर साहू, आर.गणपत डिंडालकर, मोह० जुनैद, ताराचंद बंजारे उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications