गैस सिलेंडर से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी, चालक की मौत

बालोद। जिले के पुरूर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर गैस सिलेंडर से भरी तेज रफ्तार ट्रक पहले ट्रैक्टर से टकराया। इसके बाद अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे पर बीच रास्ते में पलट गई । हादसे में ट्रक चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक राहगीर भी घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार धमतरी-कांकेर मार्ग में नेशनल हाईवे पर जगतरा गांव के पास सिलेंडर से भरी ट्रक बाइक चालक को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर को टक्कर मारा। इसके बाद अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई। दुर्घटना के बाद ट्रक में लोड सिलेंडर टैंक सड़क पर बिखर गया। इधर हादसे की सूचना मिलते ही पुरूर पुलिस सहित टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरु कर मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Comment

Notifications