धमतरी। अवैध शराब परिवहन कर रहे 3 आरोपियों को पुलिस थाना सिटी कोतवाली एवं थाना रूद्री ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों से 100 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत 9,000 रूपये बताई जा रही है। साथ ही 2 मोटर सायकल भी जब्त किया है। तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली एवं थाना रूद्री में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली धमतरी को मुखबिर से सूचना मिली कि गौशाला मैदान के पास एक व्यक्ति मोटर सायकल में शराब परिवहन कर रहा है। सूचना पर थाना सिटी कोतवाली पेट्रोलिंग ने मौके पर पहुंचकर मोटर सायकल में सवार एक व्यक्ति को रोक कर पूछताछ की। उसने अपना नाम कमल ध्रुव पिता हीरा राम ध्रुव बताया। उसके थैले में अवैध रूप से 30 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया गया। जिसकी कीमत 2,700 रूपये बताई जा रही है। साथ ही 1 मोटर सायकल को भी जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अप.क्र. 29/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई ।
इसी प्रकार थाना रूद्री को मुखबिर से सूचना मिली कि भठगांव से बेन्द्रा नवागांव पहुंच मार्ग नर्सरी के पास दो व्यक्ति मोटर सायकल में अवैध रूप से शराब बिक्री करने ले जा रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी रूद्री मौके पर पहुंचे तो दो व्यक्ति दीपक नागवंशी एवं तेजू राम मरकाम मोटर सायकल में अवैध रूप से शराब परिवहन करते मिले। जिसके कब्जे से 70 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया गया। जिसकी कीमत 6300 रूपये बताई जा रही है। साथ ही 1 मोटर सायकल भी जब्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना रूद्री में अप.क्र. 02/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।