धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता…. धमतरी वन विभाग ने 3 जंगली जानवरों के शिकारियों को पकड़ा है जो मुख्य रूप से जंगली सूअर का शिकार करते थे इनमें एक शिकारी फरार बताया जा रहा,
ये जंगली सूअर का शिकार कर उसके मांस को महंगे दामों में इनके शौकीन लोगो को बेच देते थे मार्केट में 700 से 1000 रुपए किलो तक जंगली सुअर का मांस बिकता है .ये साज और सामान के साथ जंगली छेत्रों में घूमते रहते थे जहां मौका मिला या संदेह हुआ ये छेत्र जंगली सुअर का है वहां खाने पीने की वस्तु में जो जंगली सुअर खाते है में पोटास बम की गोली बना कर रख देते थे जैसे ही सुअर इसको खाते ,,मुंह में एक विस्फोट होता और सुअर खल्लास.

धमतरी वन विभाग को गंगरेल के फारेस्ट एरिया किरकी टोला के जंगलों में कुछ समय से शक था की यहां वन्य प्राणी का शिकार किया जा रहा है तो उन्होंने जाल बिछाना जारी रखा,की कब ये वन संरक्षित जंगली जानवरों के शिकारी जाल में फसे और वो दिन रविवार 09/02/2025 को आ ही गया
जब मुख्य आरोपी अर्जुन सिंग अपने अन्य साथियों के साथ जंगली सुअर का शिकार करने के बाद उसको काट रहे थे तो वन अमले ने उन्होंने धरदबोचा ,,पहले तो आरोपी अर्जुन सिंग वन विभाग के अमले को गुमराह करता रहा की ये हमे मारा मिला था और ताजा था तो हम लोग इसे खाने पकाने के नाम से काट रहे थे लेकिन वनविभाग की कड़ाई के बाद शिकारियों ने अपना अपराध करना स्वीकार किया है अमला मौका मुआयना कर , साक्ष्य इकट्ठा कर आगे की कार्रवाई कर रही है

मुख्य शिकारी अर्जुन सिंग पिता शेरू सिंग
सह आरोपी लखन सिंग पिता शेरू सिंग,,
आजाद सिंग पिता अत्तर सिंग
फरार आरोपी बलराम सिंग पिता मौली सिंग
के ऊपर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 9,,32,,50(स),,51,,44(अ) के तहत कार्रवाई कर रही है.