धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी में चल रहे नगर निगम चुनाव में जीत कर आने वाले महापौर की पहली प्राथमिकता सदर चौड़ीकरण होना चाहिए, क्योंकि पिछली जितनी भी नापा जोकि हुई वो सब ,जस की तस है। कोई उठा पटक नहीं सब निराधार, लेकिन आने वाले महापौर से लोगों को उम्मीद बंधी है कि अब जो महापौर आने वाला है, उसकी पहली प्राथमिकता सदर चौड़ी करण होना चाहिए ताकि धमतरी शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त हो सके।
घड़ी चौक से विंध्यवासिनी मंदिर तक कम से कम 10-10 फीट दाएं-बाएं चौड़ी करण होना चाहिए, ताकि धमतरी शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त हो सके, कोशिशें तो कई बार हुई। एक दमदार कलेक्टर के आने की खबर से कुछ वर्ष पहले लोगों को लगा था कि अब शहर का उद्धार होगा, लेकिन रातों रात उनकी नहीं आने की खबर ने या राजनीतिक पिचकारी के चलते सब तहस नहस हो गया। अब इंतजार शायद खत्म होगा एक दमदार महापौर की और एक दमदार अधिकारी की दोनों आवश्यकता एक साथ पूरी हो यही कामना है।