विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। जिले के नगरी के बाजार पारा बूथ से बड़ी खबर सामने आ रही है..यहां कतार में खड़े एक मतदाता को हार्ट अटैक आया. जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया..जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया..मृतक का नाम कुंज बिहारी देव है.धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी की घटना की पुष्टि की है.
