mahasamund : जिले के सभी नगरीय निकायों में सुचारु और शांतिपूर्ण रूप से हो रहा मतदान, 4 बजे तक 62.49 प्रतिशत मतदान

मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत आज जिले के सभी 6 नगरीय निकायों के मतदान केंद्रों में सुचारु और शांतिपूर्ण रूप से मतदान चल रहा है। आज सुबह से ही जिला मुख्यालय महासमुंद नगरीय निकाय अंतर्गत मतदाता उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। साथ ही जिले के अन्य सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उत्साहपूर्वक उपयोग करते हुवे मतदान किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत मतदान हो रहा है। जिसमें मतदाता स्वस्फूर्त पहुंचकर मतदान कर रहे है। सुबह 10ः00 बजे तक 14.5 प्रतिशत, दोपहर 12ः00 बजे तक 30.72 प्रतिशत एवं दोपहर 02ः00 बजे तक 48.11 प्रतिशत मतदान हुआ था।
नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत जिले में शाम 4ः00 बजे तक नगरपालिका परिषद महासमुंद में 57.32 प्रतिशत, बागबाहरा 66.19 प्रतिशत, सरायपाली 62.44 प्रतिशत तथा नगर पंचायत तुमगांव में 79.14 प्रतिशत, पिथौरा 76.81 प्रतिशत एवं बसना में 59.69 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस प्रकार कुल औसत मतदान 62.49 प्रतिशत हुआ है।

Leave a Comment

Notifications