Dhamtari: नगरीय निकाय निर्वाचन 2025, सामान्य प्रेक्षक प्रेमलता चंदेल ने की मतदान की समीक्षा

Oplus_131072

धमतरी…. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा धमतरी जिले के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक प्रेमलता चंदेल ने 12 फरवरी को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत हुए मतदान की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने ऐसे मतदान केन्द्र जहां मतदान के दौरान गंभीर शिकायतें प्राप्त हुईं, सम्पूर्ण नगरीय निकाय के औसत मतदान 15 प्रतिशत व 15 प्रतिशत से अधिक की बारी-बारी से समीक्षा की। साथ ही पीठासीन अधिकारी की डायरी, रिकॉर्ड किए गए मतों का लेखा, निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रतियां, मतदाता रजिस्टर की भी जांच की। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने मतदान केन्द्रों की व्यवस्था सहित मतदाता सूची में कमियों की जानकारी दी।

Oplus_131072

सामान्य प्रेक्षक ने संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर इंदिरा सिंह, रामकुमार कृपाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन प्रीति दुर्गम, डिप्टी कलेक्टर बी.एक्का सहित राजनीतिक दल से जुड़े पदाधिकारी एवं प्रत्याशी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications