Dhamtari : आखिर कार तेज रफ्तार ने फिर ली एक मासूम की जान, जाने क्या है पूरा मामला

Oplus_131072

धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी में माघी पूर्णिमा मेले का आयोजन हर साल की तरह इस बार भी रूद्री स्थित रुदेशवर महादेव मंदिर परिसर के बाहर लगाया गया जहां हजारों की संख्या में लोग घूमने पहुंचे लेकिन हाल वही रहा शाम होते है लोग नशे पत्ती में जायदा नजर आए ,,लड़के मेले के अंदर बाइक में घूमते और गाड़ियों को भराते मारते नजर आए मेले में सब शांति से निपटे पुलिसिंग व्यवस्था तो की गई लेकिन रोड व्यवस्था में जायदा ध्यान नहीं दिया गया जिसका नतीजा तेज रफ्तार मोटर साईकिल सवार युवकों की चपेट में  आकर एक 16 वर्षीय बालक को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा जो अपने मामा का हाथ बटाने मेले में गुपचुप बेचने आया था उसके मामा का घर सोरिद में है और अपचारी मृत बालक यशवंत सिन्हा पिता धनेश्वर सिन्हा ग्राम देवरी मगर लोड का रहने वाला बताया जा रहा है

घटना राधा स्वामी सत्संग भवन के समीप घटी जब मेले से गुपचुप भेज बालक अपने मामा के साथ वापस जा रहा था तकरीबन रात 9 बजे कि घटना होना बताया गया ।
जिसे पीछे से आ रही मोटर साइकिल सवार जिसका नंबर..cg AQ 1630 सुपर स्पेलेंडर ने ठोक दिया जिससे यशवंत सहित मोटर साइकिल सवार भी घायल हो गए रूद्री पुलिस को किसी ने सूचना दी तो मौके पर पहुंच उन्होंने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया , अस्पताल ले जाते वक्त 108 एंबुलेंस भी बीच रास्ते पहुंच गई थी अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा था जहा ठेले वाले के भांजे यशवंत सिन्हा की मृत्यु हो गई.
कई आने जाने वाले लोग बाते कर रहे थे की कई बाइक सवार युवक बार बार मोटर साइकिल से तेज आना जाना कर रहे थे जिससे आने जाने वाले लोगो को कट मारते हुए लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला रहे ही वही एक्सीडेंट हुए मोटर साइकिल सवार लोगो की शराब पिए होने की चर्चा भी लोगो में रही
कुछ दिनों से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो पर कार्यवाइ हो रही है लेकिन 10000 हजार का बड़ा चलान होगा ये सोच कर मानवता वश कोई यातायात फिल्ड आफिसर इनको छोड़ देता है या काम चालान काट कर छोड़ देता है तो ऐसी घटना कहा रुकेगी भारी वाहन ,,मालवाहक , ट्रैक्टर तो चलती फिरती मौत है शहर के लिए और ऐसे लोग जो पीने के बाद दूसरो की जान के लिए खतरा है ऐसे लोगो को बक्शा नही जाना चाहिए और ऐसे लोगो के लिए फोन लगाने वाले नेता ,पत्रकार ,अधिकारियों को भी सोचना चाहिए क्योंकि चिराग आपके घर पर भी मौजूद है ,
नशे बाज बच्चो को गाड़ियों से न नवाजा जाए क्योंकि सवाल खुद की सुरक्षा का भी है पुलिसिंग या यातायात व्यवस्था आपके चाचा के घर तक आपकी सुरक्षा नही कर सकती
यातायात नियमों का पालन कीजिए खुद भी जीवित रहिए दूसरो को भी रहने दीजिए.

Leave a Comment

Notifications