धमतरी …. त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के लिए अधिकारी, कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृति हेतु नस्ती कलेक्टर को प्रस्तुत करना, निर्वाचन संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण कर जानकारी आयोग को प्रेषित करना, निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र से संबंधित कार्य एवं निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति तैयार करने के साथ त्रिस्तरीय पंचायतों के मतदान प्रतिशत एवं मतदान के दिन आयोग को भेजी जाने वाली रिपोर्ट एवं मतदान के दूसरे दिन आयोग को भेजने वाली रिपोर्ट के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी ने अपर कलेक्टर रीता यादव को नियुक्त किया है। पूर्व में यह जिम्मेदारी संयुक्त कलेक्टर श्री नभ सिंह कोशले को दी गई थी, जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है।
