हाथी ने सूंड से उठाकर युवक को पटका, घायल

Oplus_131072

धमतरी…. जिले के नगरी विकासखंड के सांकरा रेंज में हाथी ने एक युवक को घायल कर दिया। सोमवार 17 फरवरी को दोपहर 2 बजे के आस-पास कमार युवक को हाथी ने सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया है। जिसे घायलवस्था में नगरी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अरसीकंहार वन परिक्षेत्र कक्षा क्रमांक 126 में बुधराम कमार अपने साथियों के साथ जंगल में जलाऊ लकड़ी लाने के लिए गया था। इस दौरान अचानक हाथी ने हमला कर दिया। हाथी ने अपने सूंड से बुधराम कमार को उठा कर जमीन पर पटक दिया। हाथी ने बुधराम को जब उठाया तब उसकी दांत जांघ में घुस गया । जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। वही साथ में जंगल गए हरिलाल कमार, चवर सिंह कमार, सुनाराम कमार ,लखन लाल कमार सभी साथी के साथ मिलकर जंगल गये थे। तभी दोपहर 3 बजे अचानक एक दंतेल हाथी ने हमला किया। और उनकी एक पैर पर दांत घुस गया। और वह घायल हो गया। उसके बाद वह अपनी जान बचाने के लिए कुछ दूर भाग कर अपनी जान बचाया। फिर उसे मोटरसाइकिल से घर लाया गया वहां से कार में नगरी के सिविल अस्पताल लाया गया जहां पर उनका इलाज किया गया ।

Leave a Comment

Notifications