Dhamtari : समर्थन मूल्य पर चना खरीदी, जिले में अब तक लगभग 100 क्विंटल चने की खरीदी

Oplus_131072
धमतरी …. धमतरी जिले में समर्थन मूल्य पर चने की खरीदी एक मार्च से की जा रही है। जिले में अब तक लगभग 100 क्विंटल चने की खरीदी समर्थन मूल्य पर किसानों से कर ली गई है। पांच हजार 650 रूपये प्रति क्विंटल की दर से चना खरीदी के लिए जिले में 4 उपार्जन केन्द्र तरसींवा, लोहरसी, कातलबोड़ और रामपुर बनाए गए हैं। चना खरीदी के लिए अब तक 10 हजार 186 किसानों ने ऑनलाईन पोर्टल पर अपना पंजीयन करा लिया है। जिले में लगभग साढ़े 15 हजार हेक्टेयर रकबे में इस वर्ष चने की खेती की गई है। इसमें से लगभग 11 हजार 171 हेक्टेयर रकबे की चने की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए पंजीयन कराया जा चुका है। आज जिला विपणन अधिकारी  सुनील सिंह और कृषि विभाग के अधिकारियों ने तरसींवा तथा रामपुर उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया और खरीदी में लगे कर्मचारियों को उपार्जन केन्द्र पर सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए।

Leave a Comment

Notifications