धमतरी। अवैध शराब बिक्री करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पास से 29 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 2610 रूपये बताई जा रही है। साथ ही शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी जब्त किया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने नहर नाका के पास धमतरी के पास शराब के साथ आरोपी खिलेश्वर ध्रुव और ऋषभ कांत साहू को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने हेतु अपने मोटरसाइकिल होंडा साईन क्र.CG.05 AQ-0358 में परिवहन करते मिले। दोनों आरोपी के पास से एक थैले में 29 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया गया।