धमतरी। कोतवाली क्षेत्र के जिलाबदर हुए दो निगरानी बदमाश हितेश नेताम एवं चेतन मंडावी को सिहावा चौक एवं मकई चौक धमतरी में घुमते कोतवाली एवं सायबर टीम पुलिस ने गिरफ्तार किया। दरअसल निगरानी बदमाश हितेश नेताम एवं चेतन मंडावी को 01 वर्ष के लिए जिला बदर किये जाने के बाद भी धमतरी में घुम रहा था। आरोपीगण चेतन मंडावी को 10.02.25 एवं हितेश नेताम को 16-12-24 को जिलाबदर किया गया था।
पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा त्योहार को मद्देनजर गुंडा बदमाशों के उपर नजर रख कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं। इसी तारतम्य में थाना कोतवाली को मुखबिर से सुचना मिली की थाना सिटीकोतवाली धमतरी क्षेत्र का जिला बदर एवं निगरानी बदमाश हितेश नेताम पिता स्व.शंकर लाल नेताम उम्र 23 वर्ष साकीन मकेश्वर वार्ड धमतरी,थाना कोतवाली धमतरी क्षेत्र के मकई चौक में,बिना अनुमति के प्रवेश कर घूम रहा है,की सुचना पर थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर टीम द्वारा बदमाश को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया,बदमाश के पास धमतरी जिला में प्रवेश करने संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं था, जो आरोपी को थाना सिटी कोतवाली में धारा 223 बीएनएस० एवं छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 15 के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है। उक्त आरोपी को दिनांक 16/12/24 को जिला दंडाधिकारी धमतरी के द्वारा जिलाबदर की कार्यवाही की गई थी।
निगरानी बदमाश चेतन मंडावी पिता विष्णु मंडावी उम्र 23 वर्ष साकीन मकेश्वर वार्ड,हॉल बनियापारा,दुर्गा चौक धमतरी,थाना कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी क्षेत्र के मकई चौक में,बिना अनुमति के प्रवेश कर घूम रहा है,की सुचना पर थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर टीम द्वारा बदमाश को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया,बदमाश के पास धमतरी जिला में प्रवेश करने संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं था, जो आरोपी को थाना सिटी कोतवाली में धारा 223 बीएनएस० एवं छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 15 के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है। उक्त आरोपी को दिनांक 10/02/25 को जिला दंडाधिकारी धमतरी के द्वारा जिलाबदर की कार्यवाही की गई थी।
भावेश मंडावी पिता विष्णु मंडावी उम्र 27 वर्ष सा० बनियापारा दुर्गा चौंक धमतरी थाना सिटीकोतवाली धमतरी जिला धमतरी द्वारा अपने पास अपने हाथ में तलवार लेकर हवा में लहराकर लोगों को डरा धमका रहा था जिसको तत्काल कोतवाली एवं सायबर टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडकर गवाहों के समक्ष उसके कब्जे से एक लोहे का तलवार को जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत थाना कोतवाली मेंअपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।