धमतरी। अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोंनो आरोपियों के पास से 60 पौवा देशी मसाला शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत 6600 रूपये बताई जा रही है। साथ ही बिक्री रकम 2600 रूपये एवं हिरो स्प्लेण्डर किया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरुद में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार ध पुलिस थाना कुरूद को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक हिरो स्प्लेण्डर CG 05 E 5016 में अवैध रूप से शराब रखकर ग्राम नारी छोटी नहर पुल की ओर जा रहे है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी खिलेश्वर यादव उर्फ गोल्डी एवं पुरूषोत्तम साहू को पकड़ा। इस दौरान तलाशी लेने पर पुलिस ने सफेद लाल रंग के चैन वाले थैले के अंदर 48 पौवा देशी मसाला एवं डिक्की में 12 पौवा देशी शराब जब्त किया।