अर्जुनी थाना प्रभारी निलंबित, पढ़िए

धमतरी। धमतरी में ठगी के आरोपी के पुलिस कस्टडी में हुए मौत मामले में अर्जुनी थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है, बताया जा रहा है कि आरोपी के मौत के बाद परिजन आक्रोशित थे और पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया था, वहीं कांग्रेसी भी जिला अस्पताल पहुंचकर गेट में प्रदर्शन करने के बाद आखिरकार अर्जुनी थाना प्रभारी सन्नी दुबे को निलंबित कर दिया गया,इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए।

गौरतलब है कि अर्जुनी थाना में राजनांदगांव के दुर्गेश कठोलिया पर धान खरीदी के मामले में अपराध दर्ज हुआ था,दुर्गेश पिता लक्ष्मण कठौरिया निवासी भवरमरा जिला राजनांदगांव पर सात करोड़ से भी ज्यादा ठगी ठगी करने का आरोप था, पुलिस के मुताबिक जिसके बाद पुलीस उन्हें रिमांड पर थाना लेकर पहुंची थी, जहां उसकी तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था,मृतक की पत्नी दुर्गा,पिता लक्ष्मण, मां सुशीला और बहन योगिता सहित अन्य परिचित के लोग धमतरी पहुंचे, उसके बाद हंगामा शुरू हुआ,जिला अस्पताल के मुख्य गेट में लगभग 4 घंटे तक प्रदर्शन कर संबंधित थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग करते रहे, इस बीच कांग्रेस का भी समर्थन मिल गया।

Leave a Comment

Notifications