धमतरी। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कैलेण्डर वर्ष 2025 के लिए धमतरी जिले में स्थानीय अवकाश घोषित कर दिए हैं। उन्होंने वर्ष 2025 में तीन स्थानीय अवकाश गणेश चतुर्थी, दशहरा (महाअष्टमी) और दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन) पूजा का घोषित किए हैं। कलेक्टर श्री मिश्रा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है कि 27 अगस्त 2025, दिन बुधवार को गणेश चतुर्थी, 30 सितंबर 2025, मंगलवार को दशहरा (महाअष्टमी) और 21 अक्टूबर 2025 मंगलवार को दीपावली के दूसरे (गोवर्धन पूजा) पर सम्पूर्ण धमतरी जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा। यह अवकाश बैंक और कोषालयों पर लागू नहीं होंगे।
