Dhamtari : राम नवमी शोभा यात्रा के पूर्व थाना सिटी कोतवाली में 15 गुण्डा, बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंध कार्यवाही

धमतरी। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के दिशानिर्देश पर आगामी रामनवमी शोभा यात्रा को देखते हुए धमतरी शहर में अमन कायम रखने गुंडे, बदमाशों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी.राजेश मरई के नेतृत्व में कोतवाली एवं सायबर की संयुक्त टीम द्वारा द्वारा गुंडे,बदमाशों पर नकेल कसने के लिए इस्तगासा पेश कर प्रतिबंधक कार्यवाही किया गया।

धमतरी पुलिस द्वारा चाकू बाजी करने वालों पर आर्म्स एक्ट एवं असमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने शहर के अलग-अलग थानों में रजिस्टर्ड गुण्डे, बदमाशों को थाने में तलब कर हाजिरी देने के निर्देश दिए हैं और सभी गुंडा बदमाशों एवं असमाजिक तत्वों को नशाखोरी ना करने कि भी समझाईश दी गई है।

इसी कड़ी में धमतरी पुलिस कोतवाली द्वारा कुछ गुंडा बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए जेल दाखिल भी किया गया है। थाना सिटी कोतवाली इस्तगासा क्र० 30/73/2025,31/74/2025,32/75/2025,33/76/2025, 34/77/2025 धारा 170,126 /135 (3) बी.एन.एस. के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई
आरोपी
कुणाल सिंदूर, प्रिंस सिंदूर उर्फ सुजल, राहुल सेंद्रे, योगेश कुमार ध्रुव, चंद्रशेखर उर्फ रिशी ध्रुव, पंकज साहू, हिमांचल गौतम, रवि दीप, अभिषेक सोना, छोटू खान, अमन नागरची, प्रद्युम्न नेताम, शिवा नायक, आकाश उर्फ शुभम यादव, सागर मांडवी।

Leave a Comment

Notifications