mahasamund : मोंगरा में स्कूल की बाउंड्री वॉल बनी: गांव और जनप्रतिनिधियों की पहल रंग लाई

मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। महासमुंद से लगभग 5 किलोमीटर दूर मोंगरा गांव के शासकीय विद्यालय में लंबे समय से बाउंड्री वॉल न होने के कारण छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई थी। स्कूल परिसर खुला होने के कारण पशुओं का आना-जाना, बाहरी लोगों की आवाजाही और छात्रों का इधर-उधर घूमना आम बात थी। इस समस्या को लेकर गांव वासियों ने कई बार पंचायत और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई।

गांव के सरपंच और क्षेत्रीय विधायक ने मिलकर इस मुद्दे को गंभीरता से लिया। जनसहयोग और विधायक के प्रयास से अब जा के बाउंड्री वॉल का निर्माण हुआ । वित्तीय वर्ष 2023-24, में स्वीकृत राशि 19 लाख रुपये से 500 मीटर बाउंड्री वॉल का निर्माण हुआ । ग्रामीण व शाला के शिक्षक ने सरपंच का धन्यवाद किया । साथ ही बाउंड्री वॉल की सुंदरता बहुत ही सुंदर और अच्छी व हमारे महात्माओं का बाउंड्री वॉल में उल्लेख होना अपने आप में एक आदर्शता दर्शाता है । साथ ही सरपंच ने शासन व प्रशासन को इस काम के लिये धन्यवाद दिया ।
कलेक्टर का विशेष सहयोग के लिये धन्यवाद दिया ।

इससे विद्यालय में पढ़ाई का माहौल और भी बेहतर हुआ है। प्रधानाचार्य ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि अब बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। ग्रामीणों ने भी खुशी जाहिर करते हुए । इसे बच्चों के भविष्य के लिए जरूरी कदम बताया। यह पहल दर्शाती है कि जब जनप्रतिनिधि और जनता मिलकर काम करें तो कोई भी समस्या हल हो सकती है।

Leave a Comment

Notifications