कुरूद। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर कुरूद नगर में माता सेवा की अविरल धारा महक रही है। चारों ओर जससेवा और आदिशक्ति मां भवानी की जयकार से मन में शांति और शीतलता का वातावरण बना हुआ है। कुरूद नगर में दो जगहों पर विराजी मां शीतला के भुवन में इस बार भी मनोकामना ज्योति से लोगों ने अपनी आस्था प्रकट की है। वहीं सुबह-शाम भक्त गण माता की एक झलक पाने पहुंच रहे है और पूर्ण श्रद्धा भक्ति के साथ इस पावन पुनीत पर्व में डूबकर पुण्य के भागी बन रहे है। कुरूद में चंडीपारा स्थित माता शीतला के भुवन में मनोकामना ज्योति से माता का दरबार सजा हुआ है। इसी तरह पचरीपारा स्थित मां शीतला के भुवन में भी भक्तगण माता सेवा में डूबकर अपनी आस्था प्रकट कर रहे है।
इसी तरह जय महाकाली छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर में मेले का आयोजन जारी है। गुरुवार और शुक्रवार को बड़ी संख्या में आमजन मेले का आनंद लेने पहुंचे। मौसम की मार के बीच लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ और मेले में लगे मीना बाजार और झूलों का आनंद लेने लगे है । छोटे बच्चों में विशेष उत्साह नजर आ रहा है । इस बार जापानी झूला ज्वाइंट फ्रेशवी, ऑक्टोपस झूला, टोरा टोरा झूला, हवाई झूला, सुपर ड्रैगन, ब्रेकडांस झूला, भूत बंगला, मिक्की माउस, रेंजर झूला, झूला बेबी, ट्रेन सालंबो झूला, मौत कुआं, मोटर बोड, मोटर साइकिल धूम, स्कॉर्पियो धूम, विभिन्न राज्य से आई सुसज्जित दुकानें व क्राफ्ट बाजार आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।