नगर सैनिक पत्नी की हत्या, आरोपी पति ने किया आत्मसमर्पण

गरियाबंद। नगर सैनिक ओनिका ध्रुव की हत्या उसके पति सोहन लाल साहू ने कर दी। वारदात ग्राम पंचायत बारूका के आश्रित ग्राम राउत डेरा और राचरडेरा के बीच बिसली डेरा के जंगल में हुई। हत्या के बाद आरोपी पति ने आत्मसमर्पण कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार घटना के दिन दोनों सुबह बच्चों को गांव मुरमुरा छोड़कर ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान जंगल के रास्ते में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। फिलहाल पांडुका पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Leave a Comment

Notifications