अंगना म शिक्षा : 25 अप्रैल को पढ़ाई तिहार का आयोजन

धमतरी ….स्कूल जाने से पहले और प्राथमिक शालाओंं के छोटे बच्चों में पढ़ाई-लिखाई की समझ विकसित करने और आसपास मौजूद चीजों से उनका बौद्धिक तथा भाषाई विकास करने के लिए जिले में ’’अंगना म शिक्षा’’ कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत 25 अप्रैल को जिले की सभी प्राथमिक शालाओं में पढ़ाई तिहार का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर  अबिनाश मिश्रा ने सभी आमजनों विशेषकर छोटे बच्चों की माताओं से इस तिहार में शामिल होने की अपील की है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सम्पूर्ण विकास और स्कूल जाने से पहले आनंदमय माहौल में तैयारी तथा खेलकूद से शिक्षा देना है। इस अभियान से छोटे बच्चों की माताओं को भी जोड़ा गया है। माताओं को अभियान से जोड़कर बच्चों को घर पर पढ़ाना, उन्हें भाषाई ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक, भावनात्मक, शारीरिक गतिविधियों की जानकारी देने के इस कार्यक्रम को जिले में अच्छ सफलता मिली है। पिछले चार सालों से संचालित इस कार्यक्रम को शासकीय स्तर पर भी स्कॉच अवार्ड से नवाजा गया है।

Leave a Comment

Notifications