धमतरी…. राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक अभियान के तहत 17 मई को जिलेभर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा का उद्देश्य आमजनों में देशभक्ति की भावना जागृत करना और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना है। कल सुबह 7 बजे रूद्री चौक से यह यात्रा शुरू होगी। यह यात्रा रूद्री पुलिस परेड ग्राउंड में समाप्त होगी।
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने यात्रा के आयोजन की तैयारियों के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि यात्रा गरिमामय रूप से और अनुशासन के साथ निकाली जाए। इस यात्रा में पूर्व सैनिकों, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों, एसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाईड के साथ-साथ खिलाड़ियों, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुंद्ध नागरिकों को भी शामिल किया गया। स्कूली विद्यार्थियों के हाथों में देशभक्ति के नारे और राष्ट्र रक्षा के प्रति उत्साहवर्धन वाले बैनर-पोस्टर हों।
उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक शीर्षक वाला बैनर आगे रखा जाए और ऑपरेशन सिन्दूर का लोगो प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाए। यात्रा के दौरान भारत की सेना, सुरक्षा बलों और अर्द्धसैनिक बलों के योगदान को प्रदर्शित करने वाले पोस्टर-प्ले कार्ड्स भी प्रदर्शित किए जाएं। देशभक्ति गीतों से सजे सभी धुनों, झण्डों-पोस्टरों से पूरे माहौल को ओतप्रोत करने का प्रयास किया जाए। तिरंगा यात्रा के माध्यम से ऑपरेशन सिन्दूर को समर्थन, सेना के प्रति सम्मान एवं आभार तथा नागरिकों को राष्ट्रीय भावना जागृत करने वाले इस आयोजन को अनुशासित और संगठित ढंग से पूरा किया जाए।