हाईवे पेट्रोलिंग 02 में तैनात दोनों आरक्षक ने ईमानदारी का परिचय देते हुये गुम हुये 20000 रूपये संबंधित व्यक्ति को लौटाए

धमतरी। धमतरी पुलिस,यातायात द्वारा सड़क दुर्घटना में पीड़ितों को त्वरित सहायता पहुचाने एंव यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने जिले में 01,02,03 तीन हाईवे पेट्रोलिंग संचालित किया जा रहा है। आज हाईवे पेट्रोलिंग 02 में तैनात आर. नैनदास बांधे एंव चालक आर.शोएब अब्बासी रक्षित केन्द्र धमतरी द्वारा पेट्रोल पर्ची प्राप्त कर यातायात कार्यालय की ओर आमातालाब से होते हुये आ रहे थे, कि आमातालाब मोड़ के आगे उन्हें नोट की गड्डी रोड में पड़ा हुआ दिखा। जिसमें 200-200 की नोट कुल 20,000/- रूपये थे। दोनों कर्मचारियों द्वारा उक्त नोट को अपने कब्जे में लेकर आसपास के लोगों को नोट गुमने के संबध में पुछताछ कर रहे थे।
तभी एक व्यक्ति आया जो टिकरापारा धमतरी का रहने वाला जो अपना नाम नरेन्द्र गंगबीर बताया। उसनें अपना 20 हजार रूपये गुम होने के संबध में बताया,जिससे पैसा गुमने की बातों की पूरी तस्दीक कर 20,000/- रूपये लौटाकर कर्मचारियों द्वारा कर्तव्य निष्ठा एंव ईमानदारी का परिचय दिया।

Leave a Comment

Notifications