धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता.… धमतरी में मंगलवार रात लगभग 9 बजे बठेना के समीप स्थित एक ज्वेलर्स व्यापारी और पुत्री पर बंदूकधारी नकाबपोशों ने गोली चला कर घायल कर दिया है दोनो बंदूक धारी नकाब लगाए हुए थे जिन्होंने टीवी फुटेज पर देखने पर दुकान पर घुसते ही व्यापारी और पुत्री पर गोली दाग दी और फरार हो गए ,,गोली मरने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस की टीम अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई थी और आगे की पता सजी में जुट गई है
दोनो घायलों को धमतरी क्रिश्चियन अस्पताल में भर्ती कराया गया है दोनो की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.