Bagbahra : खट्टा डीह में आयोजित दशहरा महोत्सव में सम्मिलित हुए संसदीय सचिव

बागबाहरा @ मनीष सरवैया । बागबाहरा (Bagbahra ) विकासखंड के ग्राम पंचायत करहीडीह के आश्रित ग्रामखट्टा डीह में आयोजित दशहरा महोत्सव कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री रामचंद्र की पूजा अर्चना से हुई। साथ ही ग्रामीण जनों के साथ श्री यादव ने ग्राम देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना भी की।
तत्पश्चात उद्बोधन के दौरान दशहरा पर्व के महत्व पर सारगर्भित उद्बोधन देते हुए संसदीय सचिव श्री यादव ने बताया कि दशहरा का यह त्यौहार अधर्म पर धर्म की असत्य पर सत्य की विजय के स्वरूप में मनाया जाता है।

श्री यादव ने बताया कि धर्म रूपी रावण के पास राम से अधिक ताकतवर सेना थी ज्यादा अच्छे हथियार थे फिर भी सत्य के पक्षधर श्री राम की जीत हुई इसी विजय के उल्लास को अनुभव करने के लिए दशहरा का त्यौहार मनाया जाता है ताकि समाज में आने वाली पीढ़ी यह जान सके कि सत्य परेशान तो हो सकता है किंतु पराजित नहीं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से गिरिवर साहू मनोहर ठाकुर इंदु चक्रधारी भुवन साहू तूफान दीवान हरिशंकर यादव नीम चंद साहू गोपी साहू बड़ा खान एस राम यादव गोवर्धन यादव के साथ साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण जन v माताएं बहने उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications