Bagbahra : तेंदूकोना में होगा 6 समाजों के सामुदायिक भवनों का निर्माण

बागबाहरा @ मनीष सरवैया । ( Bagbahra ) खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तेंदूकोना में यादव समाज, साहू समाज, कंवर समाज ,बिंझवार समाज ,वैष्णव समाज और अग्रवाल समाज के सामुदायिक भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के कर कमलों से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष महेन्द्र चंद्राकर ने की।

विशेष अतिथि की आसंदी पर मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर, जनपद उपाध्यक्ष भेख लाल साहू, सरपंच देवंतीन दीवान, ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि निषाद , पिथौरा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण सिंह दीवान, देवानंद निर्मलकर, यादव समाज जिला अध्यक्ष राजू यादव, ब्लॉक अध्यक्ष यादव समाज विनोद यादव, बिंझवार समाज अध्यक्ष पकलू राम बरीहा, जनपद सदस्य खिलेश्वरी धनंजय साहू, जनपद सदस्य हेम सिंह नायक विराजमान रहे।

( Bagbahra ) कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ के राज्य की गीत अरपा पैरी के धार से हुआ तत्पश्चात सभी समाजों के आराध्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की गई।
तत्पश्चात अतिथि स्वागत के दौर में विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों के द्वारा संसदीय सचिव श्री यादव एवं उपस्थित अतिथियों का गजमाला के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने छत्तीसगढ़ के विकास में यादव समाज, साहू समाज, कंवर समाज ,बिंझवार समाज ,वैष्णव समाज और अग्रवाल समाज के योगदान पर सारगर्भित उद्बोधन दीया।

इस अवसर पर संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने उपस्थित सामाजिक जनों एवं जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार छत्तीसगढ़ के चौमुखी विकास के लिए प्रतिज्ञाबद्ध है और लगातार क्षेत्र में कार्य कर रही है। श्री यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ के विकास का मुख्य आधार गांव का विकास है और गांव के चहुंमुखी विकास के लिए राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं गांव तक पहुंच रही है साथ ही नारी सशक्तिकरण के लिए भी लगातार अनूठे कार्य किए जा रहे हैं।

श्री यादव ने यादव समाज, साहू समाज, कंवर समाज ,बिंझवार समाज ,वैष्णव समाज और अग्रवाल समाज के लिए बनने जा रहे सामुदायिक भवनों के भूमि पूजन संपन्न होने पर समाज के वरिष्ठ जनों एवं कार्यकर्ताओं को बधाई दी साथ ही बताया कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस पार्टी की सरकार सभी समाजों के सामाजिक हितों की रक्षा के लिए लगातार प्रयासरत रही है । जिसके चलते आज विभिन्न पिछड़े समाज व आदिवासी वर्ग के बालक बालिका भी उच्च पदों पर आसीन हो रहे हैं।

आपने हमारी सरकार को यह बल दिया कि हम सर्व समाज के उत्थान में सदेव कार्य कर सकें और आप लोगों से आगे भी अपेक्षा रहेगी कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आप साथ में दीजिए तो छत्तीसगढ़ का सर्वांगीण विकास कोई नहीं रोक पाएगा ।

( Bagbahra ) इस अवसर पर प्रमुख रूप से बालेस साहू, अतुल बग्गा, तोरण दास बैरागी, मानसिंह दीवान ,हरिनारायण दीक्षित, भक्त राम मांझी, कार्तिक राम ठाकुर, चंद्रहास साहू, फूल सिंह ध्रुव सेवा राम साहू मोहन कुलदीप कोमल महानंद कल्याण सिंह , बूढ़ेश्वर डडसेना चंदूलाल साहू, उपसरपंच आशीष शुक्ला विनोद दीवान मनीष अग्रवाल कमलेश नामदेव मोती साहू दिलीप दीवान राजू चंद्राकर करतार नायक रमेश साहू मधु बैरागी नोहर साहू हबला राम यादव, मनीराम सेन, गोविंद साहू इंदल साहू पगलू राम देवराज यादव डूमन लाल यादव मनोहर पटेल शालिग्राम चक्रधारी लेख राम दीवान देव दास बैरागी दिनेश अग्रवाल के साथ साथ बड़ी संख्या में यादव समाज, साहू समाज, कंवर समाज ,बिंझवार समाज ,वैष्णव समाज और अग्रवाल समाज के सामाजिक प्रतिनिधि गण कार्यकर्ता गण एवं माताएं बहने उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन यादव समाज के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद यादव के द्वारा किया गया।

Leave a Comment

Notifications