Dhamtari : राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों का प्रशिक्षण 14 से 21 अक्टूबर तक

धमतरी। (Dhamtari) छत्तीसगढ़ शासन की महती योजनाओं की जानकारी संबंधी प्रशिक्षण राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को दिया जाएगा। विकासखण्डवार यह प्रशिक्षण आगामी 14 से 21 अक्टूबर तक संबंधित जनपद पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा। खेल एवं युवा कल्याण विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 14 अक्टूबर को नगरी, 17 अक्टूबर को कुरूद, 19 अक्टूबर को मगरलोड और 21 अक्टूबर को धमतरी के जनपद पंचायत स्थित सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह सभी प्रशिक्षण दोपहर दो बजे से दिया जाएगा।

कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला स्तरीय समिति, राजीव युवा मितान क्लब श्री पी.एस. एल्मा ने सभी कार्यालय प्रमुख को निर्देश दिए हैं कि वे विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी सहित उक्त प्रशिक्षण में उपस्थित रहने हेतु आदेशित करें, ताकि राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को विभागीय योजनाओं की जानकारी पूरी-पूरी दी जा सके।

साथ ही राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों द्वारा भविष्य में शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा सके। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन की महती योजना ’राजीव युवा मितान क्लब’ के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 370 और नगरीय क्षेत्रों में 50, कुल 420 राजीव युवा मितान क्लबों का गठन किया गया है।

Leave a Comment

Notifications