महासमुंद @ मनीष सरवैया। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने महासमुंद (Mahasamund ) के भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता लिया । अपने पत्रकार वार्ता में प्रदेश की वर्तमान सरकार को जमकर कोसा । संदीप शर्मा नें कहा कि प्रदेश की सरकार कमीशनखोरी और दलाली में लिप्त है । ईडी के छापे के बाद जारी प्रेस नोट में छत्तीसगढ़ में हो रहे भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है और सरकार की गाल पर ये करारा तमाचा है । संदीप शर्मा ने सवाल करते पूछा कि ऐसे भ्रष्टाचार पर प्रदेश की सरकार कार्रवाई क्यों नहीं करती ।