राजपुर में मनाई गुहा निषाद राज की जयंती, निकाली कलश यात्रा

मगरलोड। ग्राम राजपुर में आज गुहा निषाद राज की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर निषाद केवट समाज द्वारा सुबह 11बजे कलश यात्रा ,ध्वजारोहण ,गाजे-बाजे के साथ सामाजिक महिला व बालिकाओं ने सिर पर कलश लेकर गली भ्रमण के किए। गली भ्रमण के दौरान जय जय श्रीराम ,जय भक्त गुहा निषादराज की जयकारे लगते रहे।

तत्पश्चात निषाद समाज भवन में भगवान श्रीराम भक्त, गुहा निषादराज की कथा पूजन सत्यनारायण की कथा हुई । प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान ग्रामीण निषाद समाज अध्यक्ष गोपाल निषाद ,नंदलाल निषाद, ध्रुव निषाद,राकेश निषाद होरीलाल निषाद, शंभू निषाद, सुंदर निषाद, बिरसिंग,खेलन निषाद, रामकुमार निषाद,मनराखन निषाद, टेकराम निषाद,टुम्मन निषाद, भूषण निषाद,थानू निषाद,बल्दू राम निषाद,रामकृष्ण निषाद,तिहारू निषाद,अशोक निषाद,पवन निषाद, दयालु निषाद,बली राम निषाद,पुनत निषाद, गोपी,प्रहलाद,राजू निषाद,मधु, सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय महिला पुरुष उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications