रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को बुधवार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ़्तारी के बाद ईडी ने उन्हें 14 दिन की रिमांड के लिए जस्टिस अतुल श्रीवास्तव की कोर्ट में पेश किया था। जहां दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद लखमा को 22 जनवरी तक के लिए 7 दिन की रिमांड में भेज दिया गया है। इस मामले में लखमा के बेटे हरीश को भी आरोपी बनाया है, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है।