धमतरी। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार,उप पुलिस अधीक्षक यातायात मोनिका मरावी के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, सुगम एवं सुरक्षित यातायात संचालित करने के लिए नियमित रूप से कार्ययोजना तैयार कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही है।
जिला के राष्ट्रीय राजमार्ग के कोड़ेबोड़ से आलेखुटा, कोड़ापार कल्ले मोंड़, सांधा चौक कुरूद, संबलपुर क्रासिंग, छाती बस स्टैण्ड, राजकीय राजमार्ग में कोलियारी मछली पसरा, भोयना वनोपज नाका, मथुराडीह मोंड़, सियादेही बांस प्लांट, अन्नपूर्णा राईस मील अन्य मार्ग में सुमीत बाजार के पास धमतरी, थाना रूद्री के सामने, सेमरा मोंड़, सिहाद मोंड़, कोलियारी, देमार आदि को खतरनाक सड़कखंड का चिन्हांकन किया गया है, जिसमें हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने इंटरसेप्टर वाहन के माध्यम से चालानी कार्यवाही की जा रही है, जिसमें 1073 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई है।
शहर में यातायात व्यवस्था बनाने के लिए भीड़-भाड़ वाले स्थानों का चिन्हांकन कर नियमित पैदल पेट्रोलिंग कर मार्ग किनारे पसरा लगाने वाले दुकानों के बाहर सामान रखने वाले व्यवसायियों को समझाईश देकर यातायात व्यवस्थित की जा रही है, साथ ही समझाईश देने के उपरांत भी आदेश का पालन नही करने वाले दुकानदारों को नोटिस दिया गया है, जिसमें नगर निगम के साथ विधिवत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
आमजन को यातायात नियमों के पालन कराने के उद्देश्य से तेजगति से चलने वाले 88 वाहन चालकों, मालवाहन में यात्री परिवहन करने वाले 188 वाहन चालक बिना हेलमेट के चलने वाले 203 दोपहिया वाहन चालक, बिना सीटबेल्ट के 875, नो पार्किंग में 68, प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन चलाने वाले 30 वाहन चालक, बिना लायसेंस के 47 वाहन चालक, रांग साईड वाहन चलाने वाले 203, प्रेशर हार्न 247, मोडिफाईड सायलेंसर में 06 वाहन चालके के विरूद्ध कार्यवाही के साथ शराब सेवन कर चलने वाले 65 वाहन चालकों का इस्तगासा तैयार कर न्यायालय पेश किया गया।
इस प्रकार से कुल 4699 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर 2692300/- परिसमन शुल्क वसूल की गई है, एवं 54 वाहन चालकों का लायसेंस निलंबन हेतु प्रतिवेदन भेजी गई। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने, आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात जनजागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ यातायात जन-चौपाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप विगत वर्ष के तीन माह की तुलना में सड़क दुर्घटना में 20 प्रतिशत की कमी, सड़क दुर्घटना मृत्यु दर में 14 प्रतिशत की कमी आई है।