कुरूद…. प्रतिवर्ष की भांति चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर जय महाकाली छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर कुरूद में आयोजित मेला अपने पूरे रंग में है। शनिवार को अष्टमी के दिन बड़ी संख्या में आमजन मेले का आनंद लेने उमड़े । इस बार आए आकर्षक झूलों और मीना बाजार की रौनकता ने मेले की मोहकता में चार चांद लगा दिया है। एक से बढ़कर एक वस्तुओं से सजे मनमोहक दुकान लोगों का ध्यान बरबस खीच रहे है। वहीं तरह-तरह के व्यंजन से जुड़े दुकानों में भारी भीड़ उमड़ रही है। शनिवार के बाद रविवार और दशमी तिथि के दिन तक मेले की रौनकता बने रहने का अनुमान है।
शाम होते ही मेले की रौनकता बढ़ने लगती है और आम जनमानस जय महाकाली छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर में दर्शन उपरांत मनोकामना ज्योत के दर्शन कर अपनी आस्था प्रकट करते है। मंदिर परिसर में ही बड़ी संख्या में पूजन सामाग्री और आकर्षक वस्तुओं की दुकानें सजी है। लोग मेले तक पहुंचने के लिए मुख्य मार्ग और केनाल रोड़ के माध्यम से प्रवेश कर रहे है। मेले को देखने दूरदराज से लोग टैक्टर ट्राली और अलग-अलग वाहनों में आ रहे है। शाम होते ही मेला गुलजार हो जाता है। छोटे बच्चों में विशेष उत्साह नजर आ रहा है ।
इस बार मेले में अन्य वर्षों की अपेक्षा विशेष रौनकता है । इस बार झूलों में जापानी झूला ज्वाइंट फ्रेशवी, ऑक्टोपस झूला, टोरा टोरा झूला, हवाई झूला, सुपर ड्रैगन, ब्रेकडांस झूला, भूत बंगला, मिक्की माउस, रेंजर झूला, झूला बेबी, ट्रेन सालंबो झूला, मौत कुआं, मोटर बोड, मोटर साइकिल धूम, स्कॉर्पियो धूम, विभिन्न राज्य से आई सुसज्जित दुकानें व क्राफ्ट बाजार आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
शनिवार को देवी मंदिरों में महाअष्टमी पर हवन पूजन का सिलसिला जारी रहा। काली मंदिर ,चंडी मंदिर और शीतला मंदिरों में विधिवत हवन-पूजन अनुष्ठान के साथ नवकन्या पूजन संपन्न हुआ। भक्तों ने इस दौरान अपनी आस्था भक्ति के साथ जनकल्याण की कामना की।अब रविवार को रामनवमी की धूम रहेगी।कुरूद में आजाद हिंदू युवा मंच के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी,जिसकी तैयारी में आयोजक जुटे हुए है।