Dhamtari : शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, 56 पौवा शराब जब्त

धमतरी। ग्राम सिर्री अछोटा नाला के पास अवैध रुप से शराब बिक्री हेतु परिवहन कर रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 56 पौवा देशी मशाला शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत 5900 रूपये बताई जा रही है। साथ ही शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल को है। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी बिरेझर को मुखबिर के सूचना मिली कि ग्राम सिर्री अछोटा नाला के पास तीन लोग मोटर सायकल में अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन कर ले जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने ग्राम ग्राम सिर्री अछोटा नाला के पास अवैध रुप से शराब ले जा रहे तीन आरोपियों संजय यादव, लोचन दास एवं हेमनारायण तारक को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 56 पौवा देशी मशाला शराब जब्त किया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Leave a Comment

Notifications