मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती आज प्रदेशभर में मनाई जा रही है । बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल भी डॉ.अंबेडकर के जन्मदिवस समारोह शहीद वीर नारायण सिंह चौक में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए । विधायक अग्रवाल ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलनकर ‘संविधान शिल्पी’ की फोटो पर माल्यार्पण किया ।
विधायक अग्रवाल ने भारत के संविधान निर्माता, समाज सुधारक और स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री भारतरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनकी जयंती के अवसर पर नमन किया ।
डॉ संपत अग्रवाल ने शहीद वीर नारायण सिंह चौक में आयोजित जन्म दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे। वे बहुभाषाविद्, प्रखर विधिवेत्ता, कुशल अर्थशास्त्री, सामाजिक न्याय के पक्षधर, और दूरदर्शी राजनेता थे। उन्होंने अपने जीवन का प्रत्येक क्षण सामाजिक विषमताओं के उन्मूलन और समानता, स्वतंत्रता तथा बंधुत्व के मूल्यों को प्रतिष्ठित करने हेतु समर्पित किया।बाबा साहब का संविधान देश के लोगों की सबसे बड़ी ताकत है।
विधायक संपत अग्रवाल ने कहा कि बाबा साहेब का राष्ट्र निर्माण में योगदान न केवल अतुलनीय है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत भी है। डॉ अग्रवाल ने सभी नागरिकों से संविधान की मूल भावना, लोकतांत्रिक आदर्शों और सामाजिक न्याय के मूल्यों को आत्मसात करने और उन्हें और अधिक सशक्त बनाने के लिए सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया ।
इस अवसर पर सांसद रुप कुमारी चौधरी, जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल एलएलएम, विधानसभा संयोजक डॉ एनके अग्रवाल, नगर पंचायत बसना अध्यक्ष डॉ खूशबू अग्रवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष डिलेश्वरी निराला , मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।