विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी…. धमतरी शहर के लिए जुआ खेलते खेलाते रहना शौक नहीं व्यापार है शायद इसीलिए नए पुलिस अधीक्षक के सख्त मनाही के बाद भी कई थाना क्षेत्र जुआरी गैंग बकरा पार्टी कर बड़े पैमाने पर बावनपरी के साथ जंगलों में महफिल सजा कर जुआं खिला रहे है
अटंग,,छाती , चर्रा सहित आसपास के जंगलों में 100 से ऊपर की संख्या में जुआं चालू है
चर्रा में चेतन ,, अटंग में छुट्टन तो छाती के आसपास एरिया में धनेश,,रंजित मिलकर जुआ खेला रहे है ये नाम पुलिस विभाग से अंजान नही है ये गाहे बाहें थानों में दिखाई देते रहते है और सेटिंग के समय सेटिंग और बाकी समय लुका छिपी कर जुआं का फड़ चलाते रहें हैं और अभी फिर से बकरा पार्टी का आयोजन कर आसपास शहरों के जुआरियों को भी आमंत्रित कर जुआं का व्यापार चलाया जा रहा है ये कुछ दिन तो इस व्यापार को बिना सेटिंग के चला सकते है पर जुआरियां जब हार का सामना करते है तो चौक चौराहों पर अपनी भड़ास निकालते दिख जाते है की फला जगह आज इतना पैसा हार गया और कुछ जुआरी ऐसे ही जगहों का वीडियो भी बना कर डालते दिख रहे है
ऐसा नहीं है की पुलिस कार्य नहीं कर रही ।लेकिन कुछ जुआरी ऐसे हैं जिन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं है ये कानून को मजाक समझते है इसी लिए ये जुआं का धंधा बंद करने का नाम नहीं लेना चाहते,,विचार वाली बात ये भी है की आखिर किसके बल पर ये जुआरी इतना हौसला लेकर जुआं का व्यापार कर रहे है.