कुरुद क्षेत्र न्याय दान में प्रदेश में सबसे बेहतर है – अजय चंद्राकर

Oplus_131072
अधिवक्ता संघ कुरुद का शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन 
कुरुद …. अधिवक्ता संघ कुरुद शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह का आयोजन कुरुद रेस्ट हाउस में मुख्य अतिथि कुरुद विधायक अजय चंद्राकर, कुरुद नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानु चंद्राकर,  प्रांतीय न्यायिक कर्मचारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंग मौर्य व वरिष्ठ अभिभाषक एल पी गोस्वामी की उपस्थिति में किया गया l जिसमें अधिवक्तासंघ कुरुद के अध्यक्ष रमेश पांडेय सहित  संघ के पदाधिकारियों सहित कार्यकारणी के सदस्यों ने अपने दायित्वों का सजगता पूर्वक ईमानदारी से पालन करने का शपथ लिया. वही कुरुद क्षेत्र के वरिष्ठ अधिवक्ता संरक्षक एल पी गोस्वामी  के विधि के क्षेत्र में 50वर्ष पूर्ण करने पर सम्मान शाल व श्री फल स्मृति चिन्ह भेंट कर समारोह का आयोजन संघ द्वारा किया गया l
 पदाधिकारियों में अध्यक्ष रमेश पांडेय उपाध्यक्ष नरेश डिंगरे , श्रीमति ममता सोनकर  महिला उपाध्यक्ष सचिव यशवंत कुमार साहू, सहसचिव  श्यामशंकर चंद्राकर, कोषाध्यक्ष  महेंद्र साहू
सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव  हेमंत निर्मलकर,  ग्रन्थालय प्रभारी राजेश साहू, कार्यकारिणी सदस्य एम एस भारतद्वाज ,  एस पी लाम्बा , श्विश्वेश्वर साहू ,  ऐनेंद्र साहू , लोकेश दत्त भार्गव , श्रीमति नीतू तोड़ेकर  ने शपथ ग्रहण  किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर के द्वारा शपथ  दिलाया गया l
अधिवक्ता संघ कुरुद के शपथ ग्रहण कार्यकम में मुख्य अतिथि कुरुद विधायक  अजय चंद्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि कुरुद क्षेत्र न्याय दान में प्रदेश में सबसे बेहतर है यहाँ समय पूर्व सारी वयवस्था उपलब्ध हो गई है, न्यायालय स्थापना के साथ ही कानून के छात्रों के लिए एल एल बी की कक्षाएं भी शुरू हो गया है lजो कि कुरुद क्षेत्र के लिए मिल का पत्थर है l
अध्यक्षता कर रही नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानु चंद्राकर ने नगर में हो रहे विकास कार्यो में सभी को अपनी सहभागिता देने की बात कही l संघ के संरक्षक अधिवक्ता एल पी गोस्वामी ने अपने पचास वर्ष विधि के क्षेत्र में किये गए सेवा कार्यो अपने अनुभवों को साझा किया l  अध्यक्ष अधिवक्ता संघ कुरुद अध्यक्ष रमेश पांडेय ने अधिवक्ता संघ कुरुद के हितों के लिए त्वरित सुलभ न्याय पक्षकारों को मिले इसके लिए सामूहिक रूप से प्रयास करने की आवश्यकता होने पर बल देते हुए अधिवक्ता संघ के हितों के लिए मांग पत्र का वाचन किया l
 इस कार्यकम में वरिष्ठ अभिभाषक अधिवक्ता बी डी साहू, एल के द्विवेदी, मुकेश साहू, गुणवंत सोलंके, मोहेंद्र चंद्राकर, हेमंत सिन्हा, अय्यूब खान, संजय केला, राकेश साहू, ए के पटेल,  यजुवेंद्र साहू, दीपक परमार, प्रदीप यादव, संतोष बैस, अरविंद गुरु, एकनाथ साहू, जीवराम ध्रुवंसी, दिलीप साहू, मुकेश सप्रे, चंद्रशेखर साहू, भुनेश्वरी साहू, थानेश्वर तारक, ईश्वरी तारक, पवन साहू,  कमल नारायण साहू, चूड़ामणि चंद्राकर, टीकाराम सेन, ओमेश साहू, के डी जागेन्द्र, खेमप्रकास सोनवानी, खेमन निर्मलकर, राकेश देवांगन, जालम साहू,  सहित कुरुद नगर के वरिष्ठ नागरिक सुरेश महावर, रामनारायण शर्मा, जमाल रिजवी, रामेश्वर साहू, संत कुमार पांडेय, कमला देवी पांडेय, अजय तिवारी, ऋतू तिवारी, गोदावरी तिवारी, मधु तिवारी, अन्नू तिवारी, आशीष शर्मा, इमरान बेग,  योगेंद्र सिन्हा,  कृपा राम सिन्हा, मनोज अग्रवाल, एम एल महोबे, हेग्रीव शर्मा, लतेश चंद्राकर, प्रशांत शुक्ला, राजीव शुक्ला, प्रशांत नायडू, देव साहू, दुर्गेश द्विवेदी, राजेश चैनवानी, नरेश बजाज,  रविन्द्र पांडेय, मंजीत श्रीवास्तव, योगेश चंद्राकर, विनोद सचदेव, हित्तु मानिकपुरी, लव चंद्राकर, मनीष सारथी, सहित न्यायलयीन कर्मचारी अधिवक्तागण उपस्थित  थे l
कुरुद के वरिष्ठ नागरिकों का शाल व श्री फल से मंचस्थ अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया l  मंच का संचालन व्यख्याता राजेश पांडेय ने किया और आभार प्रदर्शन अधिवक्ता मनहरण सिंह भ्रातद्वाज ने किया.

Leave a Comment

Notifications