धमतरी…. थाना मगरलोड पुलिस ने ग्राम भरदा नहर पुल के पास बोड़रा में अवैध रुप से शराब बिक्री कर रहे आरोपी को गिरफ़्तार किया है. आरोपी से 38 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया गया है. जिस की कीमत 3040 रूपये बताई जा रही है .
धमतरी पुलिस थाना मगरलोड को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम भरदा नहर पुल के पास बोड़रा में एक व्यक्ति शराब रखकर बिक्री कर रहा हैं . सूचना के आधार पर तत्काल मगरलोड पुलिस द्वारा ग्राम भरदा नहर पुल के पास बोड़रा में रेड कार्यवाही कर अवैध रुप से शराब बेच रहे आरोपी कुंजल कंवर के कब्जे से थैले के अंदर 38 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 3040/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मगरलोड में अप.क्र. 66/25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।