बोल बम सेवा समिति कुरूद का रजत जयंती वर्ष 3 अगस्त और 4 अगस्त को पुरानी मंडी परिसर कुरूद में आयोजन

Oplus_0
कुरूद…. बोल बम सेवा समिति का 25 वाँ वर्ष रजत जयंती के रूप में इस बार के सावन महोत्सव को धुम-धाम से मनाने जा रहे है, जिसमें समिति के मुख्य संरक्षक कुरूद विधायक  अजय चंद्राकर के विशेष सहयोग से छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक आयोजन, समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सम्मान समारोह, शिव भक्तों और बोल बम सदस्यों के लिए भोजन-भंडारा आयोजन संपन्न होने जा रहा है !
इस गरिमामयी दो दिवसीय कार्यक्रम में नगर-क्षेत्र के गणमान्य जनप्रतिनिधियों, धर्म प्रेमी एवं विशिष्ट व्यक्तियों के आतिथ्य में यह ऐतिहासिक आयोजन संपन्न होने जा रहा है.

Leave a Comment

Notifications