mahasamund : डॉ संपत अग्रवाल ने सुशासन तिहार में किया जनसंवाद, समस्याओं का मौके पर समाधान

मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद । जनसेवा और सुशासन की प्रतिबद्धता को साकार करने के लिए प्रदेशभर में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। विशेष अभियान का उद्देश्य जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण ,शिकायतों की पारदर्शिता को बढ़ावा देना है। बसना विधानसभा क्षेत्र के पिथौरा में ,शहीद भगत सिंह खेल मैदान और गढफुलझर में प्राथमिक शाला भवन में समाधान शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में विधायक डॉ संपत अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समाधान शिविर की शुरुआत विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुई।जहां उन्होंने प्रशासन और जनता के बीच सार्थक संवाद को बढ़ावा दिया।

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने अपने संबोधन में समाधान शिविर को सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद का सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि इस अभियान से प्रशासन की तत्परता सुनिश्चित होती है और समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जाता है। शिविर में विधायक ने सभी विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नागरिकों की शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। उन्होंने आवेदकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को समझने और आवश्यकतानुसार तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

समाधान शिविर के दौरान महिलाओं को सुपोषित आहार किट वितरित की गईं, जिससे पोषण संबंधी जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा और उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा। विधायक ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण और स्वास्थ्य सुधार को उनकी प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे वे आत्मनिर्भर और स्वस्थ रह सकें। इसके साथ ही, नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया गया, जिससे बच्चों में पोषण और समुचित विकास को सुनिश्चित किया जा सके।

बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गढफुलझर शिविर में दिव्यांगजन के लिए व्हीलचेयर भी वितरित की गई। विधायक ने कहा कि साय सरकार समाज के हर वर्ग के साथ खड़ी है और सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रही है। विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा कि इस समाधान शिविर ने प्रशासन और जनता के बीच मजबूत संवाद स्थापित किया और आमजन को सरकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया। आगामी दिनों में यह अभियान क्षेत्र के अन्य हिस्सों में भी आयोजित किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोगों तक सुविधा पहुंच सके।

समाधान शिविर में कलेक्टर विनय कुमार लहंगे,विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, भाजपा कार्यकर्ता सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे और जनसेवा की इस महत्वपूर्ण पहल को सफल बनाने में योगदान दिया।

Leave a Comment

Notifications