बागबाहरा @ मनीष सरवैया । (Bagbahra) खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक व शासन के संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख व्यापारिक ग्राम तेंदू कोना में 4 करोड़ 65 लाख 84 हजार की लागत से बनने वाले कॉलेज भवन हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई है।
बता दें वित्त वर्ष 2022 23 के मुख्य बजट नाबार्ड पोषित योजना के अंतर्गत तेंदू कोना में बनने वाले कॉलेज भवन की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस कॉलेज भवन के लिए संसदीय सचिव के प्रयासों से शासन के द्वारा 4 करोड़ 65 लाख 84 हजार की स्वीकृति प्राप्त होने से विद्यार्थी वर्ग में विशेष हर्ष है वही उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अध्ययनरत विद्यार्थियों के पालकों ने भी संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।