बागबाहरा @ मनीष सरवैया । छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव आज अचानक विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धर्मपुर के अंतर्गत आने वाले वन ग्राम बिजराडीह पहुंचे. अचानक अपने विधायक और राज्य शासन के संसदीय सचिव को अपने बीच पाकर ग्रामीणों की प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने वन ग्राम आगमन पर श्री यादव का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। वन ग्राम पहुंचे संसदीय सचिव श्री यादव ने जहां ग्रामीणों से भेंट मुलाकात की साथ उनकी समस्याओं को सुना तथा शीघ्र अति शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों ने संसदीय सचिव के समक्ष रखी वन ग्राम से राजस्व ग्राम करने की मांग
इस दौरान ग्रामीणों ने संसदीय सचिव के समक्ष ग्राम बिजराडीह जो कि वन ग्राम है उसे राजस्व ग्राम बनाने की मांग रखी जिस पर संसदीय सचिव ने इस विषय में ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आप की मांग पहले ही मैं शासन तक पहुंचा चुका हूं और वन ग्राम से राजस्व ग्राम बनने की प्रक्रिया जारी है। शीघ्र ही आपके इस वन ग्राम से राजस्व ग्राम करने की मांग को हमारी सरकार के द्वारा पूरा किया जाएगा । वहीं ग्रामीणों को द्वारा वन अधिकार पट्टा के विषय में मांग रखने पर संसदीय सचिव श्री यादव ने शीघ्र ही उसे भी पूरी करने का आश्वासन दिया।
वन विभाग को डुबान क्षेत्र के एवज में सिंचाई विभाग के द्वारा दिए जा चुके हैं 18.5 करोड़ –द्वारकाधीश यादव
इस भेंट मुलाकात के दौरान ग्रामीणों की प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहा और वह अपनी विभिन्न मांगे संसदीय सचिव के समक्ष रखने लगे। उन मांगों में प्रमुख मांग रही धर्मपुर बांध की जिस पर संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने बताया कि इस बांध के लिए जो डुबान क्षेत्र है उसके एवज में सिंचाई विभाग के द्वारा वन विभाग के खाते में 18 . 5 करोड रुपए की राशि भेजी जा चुकी है. और अब केवल वन विभाग के द्वारा अनापत्ति जारी करने का इंतजार है और शीघ्र ही बांध का कार्य संपन्न होगा.
प्रमुख रूप से इस भेंट मुलाकात क्रम के दौरान तेजन चन्द्राकर मंडी अध्यक्ष बागबाहरा देवानंद निर्मलकर जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस महासमुन्द, सीमा निर्मलकर जिला पंचायत सदस्य, कामिनी चन्द्राकर सरपंच धरमपुर एडिशन ठाकुर सरपंच संघ अध्यक्ष कोमल महानंद , नंदकुमार निषाद सरपंच डुमरपाली दुलार यादव, रामकृष्ण चंद्राकर बाबूलाल साहू काशीराम यादव मुकेश चंद्राकर राजकुमार चंद्राकर गोपाल देवांगन हगल राम सांवरा छविराम यादव ,महेत्तर सांवरा, रामाधार चौहान जीतराम देवांगन अमोली देवांगन संतोष यादव भुवन पटेल विषय राम चौहान त्रिलोकी चौहान राम प्रकाश चौहान किस्मत मांझी तुलेश्वर यादव नरेंद्र मोदी मेघनाथ देवांगन बुधराम मांझी चंद्र सिंह तथा कैलाश साहू के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जन व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।