प्रदीप साहू @ नगरी | अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र और समाज की सेवा और जन कल्याण हेतु समर्पित करने वाले प्रखर राजनीतिज्ञ भारत रत्न छत्तीसगढ़ निर्माता एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित शत-शत नमन कर एवं प्रधानमंत्री सम्माननीय नरेंद्र मोदी जी की मन की बात को सुना एवं देखा गया जिसमें शक्ति केंद्र प्रभारी गुरु प्रसाद साहू, भानेन्द्र खुंटे, अश्वनी कोषरे, अज्जू खवास, अमृत सेवई ,श्रीमती वंदना साहू ,काशीराम विश्वकर्मा, मनोज यादव, अनूप देव, कैलाश देव ,केदार साहू, राहुल नागर्ची ,सचिन यादव, संजय यादव ,कौशल सोम, कुलेश्वर सोम, दिनेश देव ,उमेश सोम ,विवेक सोम उपस्थित थे।
