प्रदीप साहू @ नगरी | आदिवासी विकासखंड नगरी अंतर्गत समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा हेतु परीक्षा कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिए गये निर्णय अनुसार सतत् समग्र मूल्यांकन अन्तर्गत शिक्षा गुणवत्ता हेतु समस्त प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में कक्षा 1 से 5वीं एवं कक्षा 6वीं से 8वीं तक दिनांक 30 दिसंबर 2022 से 5 जनवरी 2023 के मध्य अर्द्ध वार्षिक परीक्षा आयोजित किया जायेगा। परीक्षा आयोजन के संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयकों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि
परीक्षा का गोपनीय सामग्री (प्रश्न पत्र पैकेट) कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी से प्राप्त कर समस्त प्रधानपाठकों को तत्काल प्रदाय करें। समस्त संकुल समन्वयक एवं प्रधानपाठक प्राप्त गोपनीय सामग्री को कक्षावार-विषयवार विकासखंड के बीजक अनुसार मिलान करेगें। प्रश्न पत्र पैकेट में विषय परीक्षा तिथि परीक्षा समय एवं प्रश्न पत्र संख्या समय-सारिणी के अनुसार अनिवार्य रूप से अंकित हो। अंकित नहीं होने की स्थिति में स्वयं अंकित कर वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करेगें। बीईओ सतीश प्रकाश सिंह के निर्देश पर समस्त प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं को प्रश्न पत्र/उत्तरपुस्तिका का वितरण संकुल समन्वयकों द्वारा किया गया।
परीक्षा हेतु प्राथमिक स्तर पर 50 अंक तथा माध्यमिक स्तर पर 100 अंक प्रश्न पत्र निर्धारितहैं।
अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 60 प्रतिशत पाठयक्रम के आधार पर आयोजित होगी।
प्रश्न पत्र में ही उत्तर लिखने का प्रावधान है। प्रश्न पत्र एवं उत्तरपुस्तिका अलग देय नहीं होगा, प्रश्नों के पश्चात रिक्त स्थानों में उत्तर लिखा जाना है। प्रश्न पत्र बंडल कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी से संकुल समन्वयक द्वारा प्राप्त कर प्रधानपाठकों को वितरित किया गया है । परीक्षा तिथि को संकुल समन्वयक प्रतिदिन परीक्षा का पैकेट प्रधानपाठकों को परीक्षा दिवस के एक घण्टा पूर्व संकुल केन्द्र से वितरण करेगें। गोपनीय सामग्री बीजक अनुसार मिलान कर संकुलवार/कक्षावार/विषयवार अलग-अलग कर संकुल समन्वयकों को पूर्ण गोपनीयता के साथ दिनांक को वितरण किया गयाहै । समस्त संकुल समन्वयक कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी से प्राप्त गोपनीय सामग्री पूर्ण गोपनीयता एवं सुरक्षा के साथ अपने आधिपत्य में रखेगे एवं समय-सारिणी के अनुसार प्रत्येक परीक्षा दिवस को ही प्रधानपाठकों को शाला केे कक्षावार दर्ज संख्या अनुसार प्राप्त प्रश्न पत्र पैकेट संख्या अनुसार वितरित कर परीक्षा संपन्न करायेगें। बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने समस्त प्रधानपाठकों एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों को कक्षा 01 से 05 एवं 06वीं से 08वीं का दिनांक 30.12.2022 से 10.01.2023 तक अपने संस्था ही में मूल्यांकन कार्य सम्पन्न कराकर परीक्षाफल तैयार करने निर्देशित किये है तथा
परीक्षाफल शाला स्तर पर तैयार किये जाने एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी से विधिवत अनुमोदन करने के पश्चात कक्षा 01ली से 08वीं का अनुमोदित परीक्षाफल की जानकारी शालावार/स्तरवार/विकासखंड ग्रेड अनुसार (गोशवारा) तैयार कर विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगरी को दिनांक 12.01.2023 तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं ।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने परीक्षा हेतु समस्त प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक/संस्था प्रमुख के द्वारा परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देशित किये है । परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किये जाने हेतु संकुल स्तरीय,विकासखंड स्तरीय,उडनदस्ता दल का गठन किया गया है । संकुल केन्द्र में संचालित हाई स्कूल,हायर सेकेण्डरी प्राचार्य,व्या,व्या.एल.बी. को सम्मिलित करते हुए उड़नदस्ता टीम गठन कर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया जाएगा ।
समस्त संकुल समन्वयक पूर्ण गोपनीयता के साथ परीक्षा एवं मूल्यांकन कार्य संपन्न करायेगें। समस्त संकुल प्राचार्य,संकुल समन्वयक समस्त शासकीय,अशासकीय शालाओं का संपूर्ण परीक्षा एवं मूल्यांकन प्रक्रिया का दल गठन कर सतत मानिटरिंग करेगें।
परीक्षा समयावधि में किसी भी शिक्षक-शिक्षिका को किसी प्रकार का अवकाश की पात्रता नहीं होगी। बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने समस्त संकुल प्राचार्य,संकुल समन्वयको को निर्देशित करते हुए कहा है कि समस्त अशासकीय शालाओं को स्वंय के व्यय पर शाला स्तर में समय-सारिणी अनुसार परीक्षा का आयोजन किया जावेगा ।
