बागबाहरा @ मनीष सरवैया । प्रसिद्ध ग्राम ग्राम छिबर्रा में 3 लाख रुपए की लागत से बनने वाले देव गुड़ी का भूमि पूजन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष मनोहर ठाकुर ने की वहीं विशेष अतिथि की आसंदी पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विष्णु महानंद, सरपंच संघ अध्यक्ष एडिशन ठाकुर विराजमान रहे। जैसे ही संसदीय सचिव श्री यादव का काफिला ग्राम ग्राम छिबर्रा की सीमा पर पहुंचा आदिवासी समाज के प्रबुद्ध जनों के द्वारा विधिवत पारंपरिक तरीके से संसदीय सचिव श्री यादव का स्वागत किया गया तत्पश्चात अगवानी करते हुए उन्हें कार्यक्रम स्थल तक लाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बुढ़ा देव की पूजा अर्चना से हुई तत्पश्चात संसदीय सचिव समेत उपस्थित अतिथियों के कर कमलों से भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने आदिवासी समाज के गौरवशाली इतिहास पर सारगर्भित उद्बोधन देते हुए बताया कि आदिकाल से आज पर्यंत तक देश के सर्वांगीण विकास में आदिवासी समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
जहां एक ओर यह समाज शिक्षा के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल कर रहा है वही इस समाज के प्रबुद्ध जनों के मार्गदर्शन में अपनी पारंपरिक संस्कृति और जीवन शैली को संरक्षित कर पाने में भी यह सक्षम रहा है। जिसके चलते देश के प्रत्येक क्षेत्र में आदिवासी समाज के लोग प्रतिष्ठित है।
और आज बढ़ादेव की परम अनुकंपा से मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि मैं उनकी पूजा-अर्चना के लिए बनने वाले देव गुड़ी का भूमि पूजन कर रहा हूं। और आदिवासी समाज का जो प्रेम और स्नेह मुझे और मेरी पार्टी को मिल रहा है उसके लिए मैं सदैव आदिवासी समाज का आभारी रहूंगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डुमरौतीन ठाकुर, सरपंच कमला गोस्वामी सरपंच गोविंद चंद्राकर प्रताप सिंह हरिशंकर यादव मिनश्वर साहू हिंदू चक्रधारी जगदीश ठाकुर एडिशन ठाकुर गोविंद महानंद मनोज चंद्राकर तूफान दीवान खेमराज ठाकुर कुनू राम साहू के साथ-साथ बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे हुए पदाधिकारी गण तथा बड़ी संख्या में माताएं बहने उपस्थित रहे।